हनुमान बेनीवाल की संसद में मांग- 'पुतिन के स्वागत के साथ 61 भारतीयों की वतन वापसी पर भी सवाल पूछें मोदी जी

हनुमान बेनीवाल की संसद में मांग- 'पुतिन के स्वागत के साथ 61 भारतीयों की वतन वापसी पर भी सवाल पूछें मोदी जी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कल संसद भवन में एक गंभीर मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यान रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीयों की ओर खींचा। बेनीवाल ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत में स्वागत है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को उनसे उन 61 भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर भी सवाल पूछना चाहिए जो युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हैं।
राजस्थान के 5 युवक भी शामिल
बेनीवाल ने सदन में आंकड़े पेश करते हुए बताया कि इन फंसे हुए नागरिकों में राजस्थान के 5 युवा भी शामिल हैं। इन सभी को नौकरी का झांसा देकर विदेश ले जाया गया और बाद में धोखे से युद्ध लड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। वहां से कई युवाओं ने वीडियो के जरिए अपनी आपबीती सुनाई है, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है।
धरने से भी नहीं बनी बात
सांसद ने बताया कि पीड़ित परिवारों ने 3 नवंबर और 1 दिसंबर को जंतर-मंतर पर धरना दिया था, लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो मीडिया इस मुद्दे पर ध्यान दे रहा है और न ही सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने भी किया समर्थन
इसी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी कहा कि जिन मसलों पर आम आदमी परेशान है, उनसे जुड़ी बातें भी विदेशी मेहमानों से होनी चाहिए। ऐसा न हो कि केवल हाथ मिलाकर आवभगत में ही दौरा खत्म हो जाए।

शेयर करें: