उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का सीधा असर शिक्षा विभाग पर पड़ा है। परिषदीय विद्यालयों में 28 नवंबर से शुरू होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब इन परीक्षाओं का आयोजन 10 से 15 दिसंबर के बीच किया जाएगा। पहले 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होनी थीं परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच होने वाली थी, लेकिन एसआईआर में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर ड्यूटी लगने के कारण स्कूलों में परीक्षा संचालन की व्यवस्था प्रभावित हो गई। इसलिए नई तिथियों की घोषणा की गई।
चुनावों की तैयारी में तैनात शिक्षक, शिक्षा विभाग का काम प्रभावित प्रदेश में 2027 के पंचायत और विधानसभा चुनावों को देखते हुए एसआईआर अभियान तेज़ी से चल रहा है। इसमें शिक्षकों को बीएलओ (BLO) की भूमिका में तैनात किया गया है। जिले में कुल 971 बूथों पर बीएलओ तैनात हैं| इनमें 60% बीएलओ परिषदीय शिक्षक हैं| 4 दिसंबर तक गणना फ़ॉर्म की फीडिंग पूरी करनी है |इसी कारण स्कूलों में परीक्षाओं और अन्य गतिविधियों के लिए पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं थे। निपुण परीक्षा भी टली, अब 15 जनवरी को एसआईआर के दबाव का असर सिर्फ़ अर्धवार्षिक परीक्षाओं पर नहीं, बल्कि अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर भी पड़ा है।
4 दिसंबर को प्रस्तावित निपुण परीक्षा अब 15 जनवरी को आयोजित होगी।
जिले के लगभग 60% शिक्षक इस समय— एसआईआर रिपोर्ट अपडेट करने दस्तावेज़ सत्यापित करने 2003 की वोटर लिस्ट के आधार पर विवरण अपलोड करनेnजैसे कार्यों में लगे हैं। डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन भी प्रभावित जिले में ग्राम पंचायतों में चल रहा डुप्लीकेट मतदाता सूची सत्यापन अभियान भी धीमा पड़ गया है, क्योंकि— सत्यापन की फीडिंग तहसील स्तर पर होती है|
तहसील के अधिकारी भी एसआईआर में तैनात हैं -एक सप्ताह पहले तक 1,78,000 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का 81–82% सत्यापन हो चुका था, पर उसके बाद इसमें खास प्रगति नहीं हुई। नागरिकों की शिकायतें: बीएलओ घर-घर फॉर्म नहीं दे रहे कुछ क्षेत्रों में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर लोगों ने शिकायतें भी की हैं।
आरोप है कि—बीएलओ घर-घर फॉर्म नहीं पहुँचा रहे जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया मतदाताओं के वंचित होने का खतरा बढ़ गया स्थानीय स्तर पर समयसीमा बढ़ाने और नोटिफिकेशन व्यवस्था की भी मांग की गई है। थानाभवन क्षेत्र में एसआईआर पर पूरी ताकत से काम थानाभवन क्षेत्र में एसआईआर को लेकर सरकारी अमला युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।
शिक्षक बीएलओ बनकर घर-घर फॉर्म बाँट रहे ,स्कूलों को भी फॉर्म भरने के केंद्र बनाया गया नगर पंचायत थाना भवन को मुख्य फीडिंग सेंटर बनाया गया |सभासदों और राशन डीलरों से सहयोग की अपील की गई है
अधिकारी का बयान (संशोधित) -ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार: “जिले में चल रहे एसआईआर के कारण 60% शिक्षक इस कार्य में लगे हैं। इसी वजह से निपुण परीक्षा आगे बढ़ाई गई है और 28 नवंबर से शुरू होने वाली सत्र परीक्षाओं की तिथि में भी संशोधन किया गया है।”
UP: एसआईआर के चलते परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं स्थगित, अब 10–15 दिसंबर को होंगी परीक्षाएं