दिल्ली गर्ल्स हॉस्टल की पाइपलाइन कंडोम से जाम? जानें वायरल हो रहे इस दावे का असली सच..?

दिल्ली गर्ल्स हॉस्टल की पाइपलाइन कंडोम से जाम? जानें वायरल हो रहे इस दावे का असली सच..?

इस्तेमाल किए गए कंडोम्स का ढेर। नाले के अंदर और बाहर कंडोम ही कंडोम। इस तस्वीर के साथ यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल में इतने कंडोम इस्तेमाल किए गए कि वहां की सीवर लाइन जाम हो गई। पिछले दो-तीन दिनों से यह खबर जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है।

फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप, सभी जगह लोग अचरज के साथ इस वायरल पोस्ट को साझा कर रहे हैं। लोग इस पर तमाम तरह की भ्रामक और अभद्र टिप्पणियां भी कर रहे हैं। इस बीच, कलयुगन्यूज ने यह पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर इस सनसनीखेज दावे का सच क्या है।

क्या है वायरल वीडियो और दावा?
19 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर नाले और सीवर लाइन को साफ करने के लिए खोला गया है। उस जगह पर बाहर यूज्ड कंडोम के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। नाले के पानी में भी सैकड़ों कंडोम तैरते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह दिल्ली के एक पीजी गर्ल्स हॉस्टल का है। एक फेसबुक पेज पर दो दिन पहले इसे इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया, 'दिल्ली PG गर्ल्स हॉस्टल की कंडोम से पाइप लाइन हुई ब्लॉक। ऐसे में सवाल ये उठता है कि लड़कियां दिल्ली पढ़ने जा रही हैं या कुछ और करने...।' इंस्टाग्राम पर भी कई अन्य यूजर्स ने ऐसे ही दावे किए हैं।

कलयुगन्यूज पड़ताल: क्या है इस दावे का सच?
कलयुगन्यूज ने जब इस वीडियो की सत्यता की पड़ताल की, तो जांच में सच्चाई कुछ और ही सामने आई।

हमने वीडियो के की-फ्रेम (key frames) को रिवर्स इमेज सर्च टूल के जरिए सर्च किया। हम ऐसे कई परिणामों तक पहुंचे, जिससे पता चला कि यह वीडियो दिल्ली का बताकर भले ही पिछले 2-3 दिनों से वायरल किया जा रहा है, लेकिन असल में यह वीडियो काफी पुराना है और भारत का है ही नहीं।

1.अफ्रीकी चैनल्स पर पुराना वीडियो: जांच में पता चला कि इस वीडियो को भारत में वायरल होने से पहले कई अफ्रीकी सोशल मीडिया चैनल्स पर शेयर किया गया था।

2.नाइजीरिया का फेसबुक पोस्ट: पड़ताल करते हुए हमारी टीम 'Crazy Buddies' नाम के एक फेसबुक पेज तक पहुंची। इस पेज पर 17 अक्तूबर को इन्हीं तस्वीरों को शेयर किया गया था, जिसे नाइजीरिया के एक शख्स ने साझा किया था। पोस्ट में लिखा गया था कि मकान में कई दिनों से बदबू आ रही थी और सबको शक था कि सोखता गड्ढे (soak pit) में कोई दिक्कत है। जब उसे खुलवाया गया, तो अंदर दर्जनों इस्तेमाल किए गए कंडोम मिले, जिससे सब हैरान रह गए।

3.इंस्टाग्राम पर मिला सबूत: इसके बाद हमें इंस्टाग्राम पर 'EDO Online Tv' नामक हैंडल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। 13 अक्तूबर को अपलोड किए गए इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक व्यक्ति को अंग्रेजी में यह बोलते हुए साफ सुना जा सकता है कि, "यह नाइजीरिया है, हर तरफ कंडोम, देखिए हर तरफ सिर्फ कंडोम है।"
नतीजा

कलयुगन्यूज की जांच में यह स्पष्ट होता है कि जिस वीडियो को दिल्ली के गर्ल्स हॉस्टल का बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है, वह असल में दिल्ली या भारत का है ही नहीं। पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियो सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट है कि यह वीडियो नाइजीरिया का है।

शेयर करें: